पश्चिम रेलवे का भावनगर कारखाना विशिष्ट कार्यों के लिए जीएम शील्ड से सम्मानित

68वाँ रेल सप्ताह पुरुस्कार समारोह

पश्चिम रेलवे द्वारा सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना भावनागर को वर्ष 2022-23 में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए उत्कृष्ट कारखाना के पुरुस्कार से नवाज़ा गया है। ज्ञात हो कि पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों मे किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया जाता है। इस वर्ष यांत्रिक श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ कारखाने का पुरूस्कार भावनगर कारखाना को प्रदान किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए भावनगर कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र जांगिड़ ने बताया कि मुंबई के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा भावनगर कारखाना को यह पुरूस्कार प्रदान किया गया। पुरूस्कार मिलने पर कारखाने के सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
मुख्य कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र जांगिड़ ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त कारखाना कर्मियों को दिया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब के सामूहिक परिश्रम का ही प्रतिफल है। उन्होंने कर्मचारियों का आवाह्न करते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए भावनगर कारखाना एवं भारतीय रेल को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना है।

Please follow and like us:
Spread the love
CATEGORIES

COMMENTS Wordpress (0) Disqus ( )

error: Content is protected !!